भुवनेश्वर। ओडिशा में 1 दिन में कोरोनावायरस (Coronavirus) कोविड-19 के 11498 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 6,55,899 हो गई। वहीं 25 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 2,403 हो गई।
स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि पिछले 24 घंटे में कोविड-19 से जिन 25 लोगों की मौत हुई उनमें से खुर्दा और कालाहांडी के चार-चार लोग, अंगुल में तीन, गंजम, रायगढ़ और सुंदरगढ़ के दो-दो लोग थे। वहीं बालोसार, बरगढ़, बलांगिर, बौद्ध, कटक, ढेंकनाल और पुरी में एक-एक व्यक्ति की मौत संक्रमण से हुई।
राज्य में अभी तक 1.11 करोड़ नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई है। राज्य में इस बीच, ओडिशा के मानवाधिकार आयोग (ओएचआरसी) ने ऑक्सीजन सिलेंडर और कोविड-19 की दवाइयों की कालाबाजारी के संबंध में राज्य सरकार को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।