मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) डॉ. बीएस सैत्या ने बृहस्पतिवार को बताया, हमारे पास उपलब्ध जानकारी के मुताबिक पिछले एक महीने के दौरान करीब 3300 लोग विदेश यात्रा के बाद भारत के अलग-अलग हवाई अड्डों से होते हुए इंदौर आए हैं। इनमें से लगभग 2,100 यात्रियों की जांच में हमें 14 व्यक्ति कोरोनावायरस से संक्रमित मिले हैं।
सीएमएचओ ने यह भी बताया कि विदेश यात्रा के बाद इंदौर आए करीब 800 लोग दूसरे जिलों के रहने वाले थे और उनके बारे में राज्य सरकार को सूचना दे दी गई है, जबकि कोविड-19 की जांच के लिए शेष यात्रियों को खोजकर उनके नमूने लिए जाने का सिलसिला जारी है।(भाषा)