ये प्रतिबंध शुक्रवार रात से मंगलवार सुबह तक प्रभावी रहेंगे। हालांकि स्वास्थ्य, खाद्य तथा बिजली क्षेत्र जैसी आवश्यक सेवाओं से जुड़े लोगों पर प्रतिबंध लागू नहीं होंगे। यह कदम तब उठाया गया है, जब द्वीप देश के प्रमुख चिकित्सा संगठनों ने सरकार से देश में 2 सप्ताह के लिए लॉकडाउन लगाने की मांग की है।
इन संगठनों का कहना है कि कोरोनावायरस संक्रमण के मामलों की वास्तविक संख्या ज्ञात संख्या से 3 गुना से भी अधिक है। श्रीलंका ने पहले ही सार्वजनिक समारोहों, पार्टियों, शादियों पर प्रतिबंध लगा दिया है और स्कूलों तथा विश्वविद्यालयों को बंद कर दिया है। स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि श्रीलंका में संक्रमण के कुल पुष्ट मामलों की संख्या 1,54,786 हो गई है तथा महामारी से 1,089 लोगों की मौत हुई है। (भाषा)