इस्लामाबाद। पाकिस्तान के इस्लामाबाद में कोरोना वायरस (Corona virus) से संक्रमण के एक मामले की पुष्टि होने के साथ देश में कुल मामलों की संख्या बढ़कर 34 हो गई है। ‘एक्सप्रेस ट्रिब्यून’ की खबर के मुताबिक, नया मरीज उस महिला का पति है जिन्होंने हाल में अमेरिका की यात्रा की थी और शनिवार को उसके संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी।
अखबार के मुताबिक, महिला की हालत गंभीर है और उसे पाकिस्तान इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (पीआईएमएस) के पृथक वार्ड में भर्ती किया गया है। एक्सप्रेस ट्रिब्यून ने बताया कि पीआईएमएस के पृथक वार्ड में भर्ती मरीजों की संख्या अब बढ़कर 4 हो गई है।
उल्लेखनीय है कि शनिवार को पाकिस्तान में कोरोना वायरस से संक्रमण के 5 मामले (2 बलूचिस्तान में, 2 सिंध प्रांत में और एक इस्लामाबाद में) सामने आए हैं। बलूचिस्तान में कुल 10, इस्लामाबाद में 4, गिलगित बाल्तिस्तान में 3 संक्रमितों की पुष्टि हुई है, जबकि सिंध में दूसरे स्थानीय व्यक्ति के संक्रमित होने के साथ कुल मामलों की संख्या बढ़कर 17 हो गई है।
फोटो सौजन्य : टि्वटर