पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी Coronavirus से संक्रमित

Webdunia
शनिवार, 4 जुलाई 2020 (01:29 IST)
इस्लामाबाद। पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने शुक्रवार को बताया कि वे कोरोनावायरस (Coronavirus) से संक्रमित हैं और पृथक-वास में हैं। पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) नेता ने ट्विटर पर लिखा कि आज शाम उन्हें हल्का बुखार महसूस हुआ और वे तत्काल पृथक-वास में चले गए।

उन्होंने ट्वीट किया, मेरे कोरोनावायरस के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। अल्लाह के शुक्र से मैं मजबूत और ऊर्जावान महसूस कर रहा हूं। मैं घर से अपना काम करता रहूंगा। कृपया मेरे लिए दुआएं कीजिए। कुरैशी कोरोनावायरस से संक्रमित हुए पाकिस्तान सरकार के सबसे वरिष्ठ मंत्री हैं।

वह सत्तारूढ़ पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के उपाध्यक्ष हैं और सरकार में प्रधानमंत्री इमरान खान के बाद दूसरे नंबर के नेता समझे जाते हैं। पाकिस्तान के अनेक सांसद कोरोनावायरस की चपेट में आ चुके हैं और इनमें से कुछ की मौत भी हो गई है।

जून में नेशनल असेंबली के सदस्य मुनीर खान ओरकजई की मौत हो गई। वे इससे कुछ दिन पहले ही कोरोनावायरस से स्वस्थ हुए थे। खैबर पख्तुनखवा विधानसभा के आठ सदस्य संक्रमित हो चुके हैं। नेशनल असेंबली के स्पीकर असद कैसर भी संक्रमित हो गए थे और बाद में ठीक हो गए।
इस बीच पाकिस्तान में कोरोनावायरस के मामले 2,21,000 के पार चले गए हैं और यहां 4500 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है।(भाषा)

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख