अध्ययन का निष्कर्ष, Coronavirus से हृदय कोशिकाओं को संक्रमण का खतरा

बुधवार, 1 जुलाई 2020 (16:32 IST)
लॉस एंजिल्स। भारतीय मूल के अनुसंधानकर्ताओं समेत अन्य ने एक अध्ययन के जरिए दिखाया है कि कोरोनावायरस प्रयोगशाला में विकसित दिल की मांसपेशी की कोशिकाओं को संक्रमित कर सकता है। यह इस बात का संकेत देता है कि संभव है कि यह वायरस सीधे कोविड-19 मरीजों के दिल को संक्रमित करता हो।
 
यह अध्ययन प्रयोगशाला में विकसित की गई हृदय की मांसपेशियों की कोशिकाओं पर किए गए प्रयोगों पर आधारित है जिन्हें मानव की स्टेम कोशिकाओं से तैयार किया गया था।
ALSO READ: कोरोनावायरस नाशक 'Coronil' पर बाबा रामदेव की सफाई
अमेरिका के सिडार-सिनई बोर्ड ऑफ गवर्नर्स रीजेनरेटिव मेडिसिन इंस्टीट्यूट के अरुण शर्मा इस अध्ययन के सह लेखक हैं। उन्होंने कहा कि हमने न सिर्फ यह पाया कि स्टेम कोशिकाओं से तैयार ये हृदय कोशिकाएं कोरोनावायरस से संक्रमित होने के प्रति अतिसंवेदनशील हैं बल्कि यह भी देखा कि वायरस हृदय की मांसपेशी कोशिकाओं के भीतर जल्दी से विभाजित भी होने लगता है।
 
उन्होंने कहा कि और भी अधिक महत्वपूर्ण यह था कि संक्रमित हृदय कोशिकाओं में संक्रमण के 72 घंटे बाद धड़कने की उनकी क्षमता में परिवर्तन देखा गया। वैज्ञानिकों का कहना है कि कोविड-19 के कई मरीजों को हृदय संबंधी समस्या आती है लेकिन इन लक्षणों के कारण पूरी तरह स्पष्ट नहीं हैं।
ALSO READ: कोरोनावायरस महामारी : Phillips ने भारत में लांच किया चलता-फिरता ICU
उन्होंने कहा कि पहले से मौजूद दिल की कोई समस्या या संक्रमण के कारण होने वाली सूजन और ऑक्सीजन की कमी इन सभी कारणों को इसमें शामिल किया गया। वैज्ञानिकों के अनुसार इस बारे में बहुत सीमित साक्ष्य उपलब्ध हैं कि कोरोनावायरस (सार्स-सीओवी-2) दिल की प्रत्येक मांसपेशी कोशिकाओं को सीधे-सीधे संक्रमित करता है।
 
वर्तमान अध्ययन दिखाता है कि सार्स-सीओवी-2 मानव स्टेम कोशिकाओं से तैयार की गई हृदय कोशिकाओं को संक्रमित कर सकता है और इन कोशिकाओं में मौजूद जीन प्रोटीन बनाने में कैसे मदद करते हैं, उस प्रक्रिया को बदल सकता है। इन परिणामों के आधार पर वैज्ञानिकों ने इस बात की पुष्टि की है कि वायरस सक्रियता से मानव हृदय कोशिकाओं को संक्रमित कर सकता है। यह अध्ययन 'सेल रिपोर्ट्स मेडिसिन' पत्रिका में प्रकाशित हुआ है। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी