कानपुर में 259 कोरोना मरीज मिले : पिछले 24 घंटे में कानपुर में 259, वाराणसी में 109, प्रयागराज में 130, जौनपुर में 112, बरेली में 98, गोरखपुर में 77, देवरिया में 57,रामपुर में 99 मरीज मिले हैं। कानपुर में अब तक 228 मरीजों की कोरोना से मौत हो चुकी है वहीं लखनऊ में यह संख्या 124 है।
आईआईटी कानपुर के निदेशक कोरोना संक्रमित : भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) कानपुर के निदेशक प्रोफेसर अभय कारंदिकर कोरोना संक्रमण के शिकार हो गए हैं। संस्थान के उप निदेशक प्रो एस गणेश ने बताया कि प्रो कारंदिकर को 2 दिन पहले हल्का बुखार आया था। उन्होंने कोरोना टेस्ट कराया जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई। चिकित्सकों की सलाह पर वह मैक्स अस्पताल दिल्ली में भर्ती हो गए हैं।
कन्नौज में 100 वर्षीय बुजुर्ग ने जीती कोरोना की जंग : कन्नौज में गंभीर बीमारी से ग्रसित होने के बावजूद 100 वर्षीय बुजुर्ग महिला ने कोरोना की जंग जीती है। कानपुर मेडिकल कालेज के प्रधानाचार्य डॉ. नवनीत कुमार ने बताया कि प्रदेश में संभवत: यह पहला मामला है, जब 100 वर्षीय कोरोना संक्रमित मरीज स्वस्थ होकर घर वापस लौटा है।