नेपाल में Sputnik V वैक्सीन के आपात इस्तेमाल की अनुमति

बुधवार, 21 अप्रैल 2021 (10:21 IST)
काठमांडू। नेपाल के ड्रग प्रशासन विभाग (डीडीए) ने देश में 18 वर्ष से अधिक आयु के लोगों के लिए रूस की कोविड वैक्सीन स्पूतनिक वी के आपात इस्तेमाल की सशर्त अनुमति दी है। मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक कोरोनावायरस पर रोकथाम के मद्देनजर रूसी वैक्सीन स्पूतनिक वी के आपात इस्तेमाल के लिए सशर्त अनुमति दी गई है।

ALSO READ: DCGI ने दी ‘स्पूतनिक वी’ के आपात इस्तेमाल की मंजूरी, 6 माह में 10 करोड़ वैक्सीन का आयात
 
इसका इस्तेमाल 18 वर्ष से अधिक आयु वाले लोगों के लिए किया जा सकता है। नेपाल में 20 अप्रैल तक के आंकड़ों के मुताबिक कोरोनावायरस के 2,87,567 मामले सामने आए हैं जबकि 3,102 मरीज इस बीमारी से अपनी जान गंवा चुके हैं। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी