खुशखबर, अब 12 साल के ऊपर के बच्चों को भी लगेगा कोरोना का टीका

Webdunia
मंगलवार, 11 मई 2021 (09:14 IST)
वॉशिंगटन। अमेरिका में अब 12 साल से 15 साल की उम्र के बच्चों को भी कोरोना वैक्सीन (Covid19 Vaccine) लगाई जाएगी। फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (FDA) ने फाइजर की कोरोना वैक्सीन के बच्चों पर आपात स्थिति में इस्तेमाल की मंजूरी दे दी है।

संघीय टीका सलाहकार समिति के 12 से 15 वर्ष के बच्चों को टीके की दो खुराक लगाने की सिफारिश करने के बाद, बृहस्पतिवार से बच्चों का टीकाकरण शुरू किया जा सकता है। इसकी घोषणा बुधवार को किए जाने की संभावना है।

‘फाइजर’ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. बिल ग्रूबर ने कहा कि वैश्विक महामारी कोविड-19 से निपटने की दिशा में यह एक महत्वपूर्ण क्षण है। खाद्य एवं औषधि प्रशासन ने 12 से 15 वर्ष के दो हजार से अधिक बच्चों पर परीक्षण करने के बाद टीके के किशोरों के लिए सुरक्षित होने की घोषणा की थी।
 
FDA ने कहा कि फाइजर वैक्सीन सुरक्षित है और 12 से 15 साल के किशोरों को मजबूत सुरक्षा देता है। फाइजर और इसके जर्मन पार्टनर बायोएनटेक ने हाल ही में यूरोपीय संघ में बच्चों के वैक्सीनेशन की अनुमति मांगी है।
 
 
उल्लेखनीय है कि अमेरिका में 58 प्रतिशत व्यस्कों को अब तक कोरोना का टीका लग चुका है जबकि 35 प्रतिशत आबादी को दोनों कोरोना वैक्सीन लगाई जा चुकी है। राष्ट्रपति बिडेन चाहते हैं कि स्वतंत्रता दिवस तक 70 प्रतिशत आबादी को पहला टीका लगा जाए।

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख