नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आज से प्लाज्मा बैंक शुरू हो रहा है, यह तभी सफल होगा जब कोविड-19 मरीजों को प्लाज्मा देने के लिए लोग आगे आएंगे।
उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार ने प्लाज्मा दान करने को लेकर पात्रता मानदंड जारी किए, कोविड-19 मरीज ठीक होने के 14 दिन बाद प्लाज्मा दे सकते हैं।
केजरीवाल ने कहा कि 18 से 50 वर्ष की आयु के लोग, जिनका वजन 50 किलोग्राम से कम नहीं है वे कोविड-19 मरीजों के लिए अपना प्लाज्मा दान कर सकते हैं।
केजरीवाल ने उम्मीद जताई है कि प्लाज्मा थेरेपी से उपचार से कोविड-19 से मरने वालों की संख्या में कमी आएगी।