Corona टीकाकरण की शुरुआत करते हुए भावुक हुए PM मोदी, आंखें हुईं नम

Webdunia
शनिवार, 16 जनवरी 2021 (12:39 IST)
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कोरोनावायरस टीकाकरण (Coronavirus Vaccination) अभियान की शुरुआत करते हुए शनिवार को भावुक हो गए। महामारी के शुरुआती दिनों के संघर्ष को याद करते हुए उनकी आंखें नम हो गईं।
ALSO READ: पीएम मोदी बोले, कोरोना वैक्सीन के 2 डोज बेहद जरूरी, मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा

उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण के शुरुआती दौर में वह वक्त भी था जब भारत के पास कोरोनावायरस से लड़ने के लिए मजबूत इन्फ्रास्ट्रक्चर नहीं था। 
 
भावुक मोदी ने कहा कि कोरोना से हमारी लड़ाई आत्मविश्वास और आत्मनिर्भरता की रही है। हेल्थ वर्कर्स को याद करते हुए मोदी की आंखें छलक गईं। उन्होंने कहा कि हमारे सैकड़ों साथी ऐसे भी हैं, जो कभी घर लौटे ही नहीं। ऐसे लोगों ने दूसरों के जीवन को बचाने के लिए अपना जीवन दांव पर लगा दिया। उन्होंने कहा कि ऐसे में स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को पहला टीका लगाकर समाज अपना ऋण चुका रहा है। 
 

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख