कोलकाता पुलिस के एक कांस्टेबल की Coronavirus संक्रमण से मौत

शनिवार, 25 जुलाई 2020 (10:54 IST)
कोलकाता। कोलकाता पुलिस के एक कांस्टेबल की कोरोनावायरस संक्रमण से यहां के एक निजी अस्पताल में मौत हो गई। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि हेस्टिंग्स पुलिस थाने में पदस्थ कांस्टेबल कृष्णकांत बर्मन की शुक्रवार को मौत हो गई।
ALSO READ: कोरोनावायरस लॉकडाउन : बंगाल में सप्ताह में 2 दिन बंद, कई ट्रेनें रद्द
उन्होंने बताया कि वे 1 सप्ताह से ज्यादा वक्त से कोरोनावायरस संक्रमण से पीड़ित थे और शुक्रवार शाम उनकी मौत हो गई। उनके परिवार को कोरोना योद्धाओं के लिए राज्य सरकार की स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत 10 लाख रुपए दिए जाएंगे। कोलकाता पुलिस के 3 कर्मियों की अब तक संक्रमण से मौत हो चुकी है।
 
पुलिस सूत्रों ने बताया कि तालताला महिला पुलिस थाने की प्रभारी में भी संक्रमण की पुष्टि हुई है और उनका एक निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है। उन्होंने बताया कि वर्तमान में 270 से अधिक पुलिसकर्मियों का विभिन्न अस्पतालों में संक्रमण का उपचार चल रहा है। अधिकारी ने बताया कि अब तक कोलकाता पुलिसकर्मियों को मिलाकर राज्य में 900 से अधिक पुलिसकर्मी कोरोनावायरस से संक्रमित हो चुके हैं। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी