घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे अन्य पुलिसकर्मियों ने घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है और पुलिस ने दबिश देकर 4 लोगों को हिरासत में लिया है। मिली जानकारी के अनुसार कन्नौज में हाजी शरीफ चौकी इंचार्ज आनंद पांडेय, एलआईयू सिपाही राजवीर सिंह व सिपाही सौदान सिंह के साथ मोहल्ला काग्जियान में गश्त कर रहे थे।
इसी दौरान उन्हें सूचना मिली कि एक मकान में 25 से 26 लोग सामूहिक नमाज पढ़ रहे हैं। चौकी इंचार्ज मौके पर पहुंचकर नमाज पढ़ रहे लोगों को कोरोना महामारी को लेकर सोशल डिस्टेंस के बारे में समझा रहे थे। उन्होंने कहा कि जिले में धारा 144 लागू है तथा पूरे देश में लॉकडाउन किया गया है, इसलिए सामूहिक रूप से नमाज नहीं पढ़ी जा सकती है।