Coronavirus संक्रमित पुलिसकर्मी की दिल का दौरा पड़ने से मौत

Webdunia
मंगलवार, 16 जून 2020 (15:31 IST)
बेंगलुरु। कर्नाटक में दिल का दौरा पड़ने से एक सहायक पुलिस उपनिरीक्षक की मौत के बाद अब जांच में उनके कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। पुलिस थाने के 2 उनके सहकर्मी भी कोरोना वायरस से संक्रमित मिले हैं। 
 
बेंगलुरु पुलिस आयुक्त भास्कर राव ने कहा कि यह सही है कि वीवी पुरम यातायात पुलिस स्टेशन के एक सहायक पुलिस उपनिरीक्षक की मौत कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से हो गई है और पुलिस थाने के 2 कर्मी संक्रमित मिले हैं। 
ALSO READ: कोरोनावायरस Live Updates : सत्येंद्र जैन की कोविड-19 जांच रिपोर्ट निगेटिव
पुलिस ने मंगलवार को बताया कि वीवी पुरम यातायात पुलिस थाने के संबद्ध सहायक उपनिरीक्षक इस साल अप्रैल से ही उच्च रक्तचाप से पीड़ित थे। वे 15 मई से 31 मई तक छुट्टी पर थे। इसके बाद वे 1 जून से ड्यूटी पर आए और फिर 11 जून से छुट्टी पर चले गए। 13 जून को वे घर में बेहोश हो गए जिसके बाद उन्हें एक निजी अस्पताल में भर्ती किया गया, जहां दिल का दौरा पड़ने से उनकी मौत हो गई। 
 
उन्होंने बताया कि सहायक उपनिरीक्षक की मौत के बाद संक्रमण की पुष्टि हुई। पुलिस संयुक्त आयुक्त (यातायात) डॉक्टर बीआर रविकांते गौड़ा ने बताया कि एएसआई की मौत के बाद सभी कर्मी घर में पृथक रह रहे हैं। संक्रमण मुक्त करने के लिए पुलिस थाना 2 दिनों के लिए बंद है। 
 
पुलिस ने बताया कि पुष्टि के बाद अन्य कर्मियों की भी जांच हुई जिनमें से 2 संक्रमित पाए गए। पुलिस विभाग ने सभी थानों को निर्देश दिया है कि वे अपने उम्रदराज कर्मियों को फील्ड ड्यूटी से दूर रखें ताकि उन्हें इस खतरनाक वायरस के संक्रमण से बचाया जा सके। (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख