एक व्यक्ति के अहंकार से देशभर में फैल गया Coronavirus : राहुल गांधी
सोमवार, 14 सितम्बर 2020 (11:04 IST)
नई दिल्ली। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कोविड-19 महामारी को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर सीधे-सीधे निशाना साधते हुए आज कहा कि उनके अहंकार के कारण यह महामारी देशभर में फैल गई है।
गांधी ने एक ट्वीट में लिखा कि कोरोना संक्रमण के आंकड़े इस सप्ताह 50 लाख और सक्रिय मामलों की संख्या 10 लाख पार कर जाएगी। अनियोजित लॉकडाउन एक व्यक्ति के अहंकार की देन है जिससे कोरोना देशभर में फैल गया।
उन्होंने प्रधानमंत्री पर कोविड-19 को गंभीरता से नहीं लेने का आरोप लगाते हुए कहा कि मोदी सरकार ने कहा कि आत्मनिर्भर बनिए यानी अपनी जान खुद ही बचा लीजिए, क्योंकि प्रधानमंत्री मोर के साथ व्यस्त हैं।
उनका इशारा मोदी द्वारा पिछले दिनों साझा किए गए उस वीडियो की तरफ था जिसमें प्रधानमंत्री मोर को दाना खिलाते दिख रहे हैं। उन्होंने एक कविता लिखकर यह वीडियो साझा किया था। (वार्ता)