Covid 19: शिलांग राजभवन के 30 कर्मचारी कोरोना संक्रमित

सोमवार, 14 सितम्बर 2020 (09:23 IST)
शिलांग। मेघालय की राजधानी शिलांग स्थित राजभवन के कम से कम 30 कर्मचारियों के कोरोनावायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी। राजभवन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि राज्यपाल सत्यपाल मलिक और उनके एडीसी की कोविड-19 जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है।
ALSO READ: संसद का मानसून सत्र आज से, कोरोना महामारी के कारण बदल जाएगा कार्यवाही का दृश्य
अधिकारी ने कहा कि शुक्रवार से अब तक राजभवन के कम से कम 30 कर्मचारी कोरोनावायरस से संक्रमित पाए गए हैं और मंगलवार को और अधिक जांच की जाएंगी। उन्होंने बताया कि राज्यपाल स्वयं राजभवन में क्वारंटाइन में चले गए हैं, हालांकि उनकी कोविड-19 जांच निगेटिव आई है। अगले आदेश तक राजभवन में बाहर से लोगों के आने पर रोक लगा दी गई है।
 
राजभवन के सचिव प्रवीण बख्शी शुक्रवार को कोविड-19 के लिए आरटी-पीसीआर विधि से हुई जांच में संक्रमित पाए गए थे। हालांकि रविवार को निजी अस्पताल में की गई जांच में उनकी रिपोर्ट निगेटिव आई है जिसके बाद सोमवार को एक बार फिर उनकी जांच की जाएगी। मेघालय में रविवार को कोविड-19 के 109 मामले सामने आए जिससे राज्य में संक्रमितों की संख्या 3,724 हो गई जबकि 1 और व्यक्ति की जान जाने से मृतकों की संख्या 26 हो चुकी है। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी