जयपुर। वैश्विक महामारी कोरोना (Corona) के चलते राजस्थान भाजपा की ओर से 28 मार्च से 27 अप्रैल तक प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया के नेतृत्व में लॉकडाउन की शुरुआत से लेकर अब तक एक 1 करोड़ 5 लाख 20 हजार से ज्यादा भोजन के पैकेट जरूरतमंद लोगों के बीच वितरित किए जा चुके हैं। इसी के साथ ही 35 लाख 90 हजार से ज्यादा खाद्य सामग्री के पैकेट वितरित किए गए हैं।
उन्होंने बताया कि इस कार्य में करीब डेढ़ लाख भाजपा कार्यकर्ता सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए तन-मन से लगे हुए हैं। साथ ही 20 लाख 80 हजार से ज्यादा लोग आरोग्य सेतु एप डाउनलोड़ कर चुके है। प्रदेश स्तर पर वृद्धजनों की सेवा में 16 हजार 100 कार्यकर्ता लगे हुए हैं। बूथों पर कोरोना योद्धाओं के समर्थन में जारी अभियान के तहत 25 हजार 930 हस्ताक्षर किए जा चुके हैं। प्रतिदिन होने वाली ऑडियो-वीडियो कांफ्रेंस में 60 हजार 150 कार्यकर्ताओं न अब तक भागीदारी की है।
डॉ. पूनिया ने बताया कि उन्होंने राजस्थानी प्रवासी लोगों की गुजरात, महाराष्ट्र, बिहार सहित अनेक राज्यों में राहत सामग्री के लिए मदद करवाई है। प्रवासियों के लिए हेल्पलाइन की भी व्यवस्था है।
उन्होंने बताया कि समय-समय पर सांसद, विधायक, कार्यकताओं से राहत कार्यों की ऑनलाइन समीक्षा बैठक भी की जा रही है। उन्होंने बताया कि द राजस्थान एसोसिएशन यूके जरूरतमंदों को लंदन में प्रतिदिन भोजन व रहने की व्यवस्था कर रही है। डॉ. पूनिया ने प्रदेश के मंत्री बीडी कल्ला को पत्र लिखकर कोरोना संक्रमण प्रबंधन एवं गर्मियों में पेयजल संकट से निबटने के लिए कारगर कदम उठाने के लिए कहा है।