Rajasthan Corona Update: राजस्थान में संक्रमितों का आंकड़ा 88 हजार के पार, 1116 की मौत

शनिवार, 5 सितम्बर 2020 (12:35 IST)
जयपुर। राजस्थान में वैश्विक महामारी कोरोनावायरस (Coronavirus) के शनिवार सुबह 700 से  अधिक नए मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या 88500 से अधिक पहुंच गई और 8 मरीजों की और मौत हो जाने से मृतकों का आंकड़ा भी बढ़कर 1116 पहुंच गया।
 
चिकित्सा विभाग के अनुसार सुबह 718 नए मामलों के बाद प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 88 हजार 515 पहुंच गई। जयपुर में तीन, अलवर में दो तथा दौसा, सीकर एवं नागौर में एक-एक कोरोना मरीज की और मौत हो जाने से मृतकों का आंकड़ा भी बढ़कर 1116 पहुंच गया।
 
नए मामलों में सर्वाधिक 136 मामले राजधानी जयपुर में सामने आए, जबकि कोटा में 103, अजमेर 77, अलवर 75, जोधपुर 52, बीकानेर एवं झालावाड़ में 26-26, बांसवाड़ा पांच, चूरू, भरतपुर, गंगानगर एवं भीलवाड़ा में आठ-आठ, झुंझुनूं 22, जैसलमेर एवं टोंक में 20-20, बारां 17, सवाई माधोपुर 19, पाली 16, बूंदी एवं नागौर में 13-13, बाड़मेर सात, चित्तौड़गढ़ 14, बांसवाड़ा, सीकर, सिरोही एवं उदयपुर में 5-5, टोंक में 5 एवं उदयपुर में चार नए मामले सामने आए। 
 
इससे जोधपुर में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 12 हजार 953 पहुंच गई, जो प्रदेश में सर्वाधिक है। इसी तरह जयपुर में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 12 हजार 247 हो गई। इसके अलावा अलवर में 8145, अजमेर 4514, बांसवाड़ा 677, बारां 748, बाडमेर 2320, भरतपुर 3754, बीकानेर 4717, बूंदी 684, चित्तौड़गढ़ 984, झालावाड़ 1774, चूरू 1083, कोटा 6084, नागौर 2495, सीकर 2720, सिरोही 1366, पाली 4205, टोंक 755, उदयपुर 2534, धोलपुर  2328, गंगानगर 706, जैसलमेर 457, झुंझुनूं 1127, सवाईमाधोपुर 575, सीकर 2720 एवं सिरोही में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1366 पहुंच गई।
 
प्रदेश में कोरोना की जांच के लिए अब तक 24 लाख 16 हजार 268 लोगों का सैंपल लिया गया जिनमें 23 लाख 26 हजार 326 की रिपोर्ट नकारात्मक पाई गई जबकि 1427 की रिपोर्ट अभी आनी शेष है। हालांकि प्रदेश में अब तक 71 हजार 990 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं और अब 15 हजार 409 एक्टिव मामले हैं। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी