Rajasthan corona update : राजस्थान में कोरोना संक्रमण के 1610 नए मामले, 14 लोगों की मौत

गुरुवार, 10 सितम्बर 2020 (00:50 IST)
जयपुर। राजस्थान में वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण के बुधवार को 1610 नए मामले सामने आने के साथ ही इसकी संख्या बढ़कर 95 हजार 736 पहुंच गई है जबकि 14 और मरीजों की मौत होने के साथ ही मृतकों का आंकड़ा 1619 हो गया है।
ALSO READ: दिल्ली में कोरोना के मामले 2 लाख के पार, पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड 4000 से ज्यादा नए केस
चिकित्सा निदेशालय की ओर से बुधवार रात्रि जारी रिपोर्ट के अनुसार नए मामलों में सर्वाधिक मामले जयपुर में 311, जोधपुर में 220, कोटा में 179, अजमेर में 87, अलवर में 85, बीकानेर में 65, भीलवाड़ा में 52, चित्तौड़गढ़ में 48, पाली और झालावाड़ में 46-46, बारां में 45, धौलपुर में 36, नागौर और हनुमानगढ़ में 33-33, बूंदी और बाड़मेर में 32-32, गंगानगर में 30, सवाई माधोपुर में 27, जालौर में 26, राजसमंद में 25, उदयपुर में 23, चूरू में 21, भरतपुर में 20, बांसवाड़ा में 20, सिरोही और डूंगरपुर में 18-18, सीकर में 16, प्रतापगढ़ में 13, डूंगरपुर में 7, झुंझुनू में 2, टोंक में 1 कोरोना संक्रमित मामला सामने आया है।
 
प्रदेश में बुधवार 14 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो गई। इनमें कोटा और जयपुर में दो-दो, चित्तौड़गढ़, झालावाड़, जोधपुर, राजसमंद, उदयपुर, भीलवाड़ा, बीकानेर, डूंगरपुर, सीकर और सिरोही में एक-एक मरीज की मौत हो गई।
 
राज्य में अब तक 25 लाख 42 हजार से अधिक सैंपल जांचे जा चुके हैं। इनमें 95 हजार 736 पॉजिटव मिले हैं। इनमें 79450 लोग रिकवर हो चुके हैं। इसमें से 78 हजार 193 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। वर्तमान में राज्य में 15 हजार 108 एक्टिव केस बचे। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी