Rajasthan Coronavirus Update : राजस्थान में कोरोनावायरस संक्रमण के 1213 नए मामले, 11 और मरीजों की मौत

Webdunia
बुधवार, 12 अगस्त 2020 (23:58 IST)
जयपुर। राजस्थान में कोरोनावायरस (Coronavirus) संक्रमण से बुधवार को 11 और मरीजों की मौत होने से राज्य में संक्रमण से मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 822 हो गई। इसके साथ ही रिकॉर्ड 1213 नए मामले सामने आने से राज्य में इस घातक वायरस से संक्रमितों की अब तक की कुल संख्या बढ़कर 56100 हो गई जिनमें से 13630 रोगी उपचाराधीन हैं।

एक अधिकारी ने बताया कि बुधवार रात साढ़े आठ बजे तक बीते चौबीस घंटे में राज्य में 11 और संक्रमितों की मौत हुई जिनमें जालौर में तीन, कोटा-पाली-टोंक में दो दो, दौसा-प्रतापगढ़ में एक-एक और संक्रमित की मौत दर्ज की गई। इससे राज्य में कोरोनावायरस संक्रमण से मरने वालों की कुल संख्या 822 हो गई है।

केवल जयपुर में कोरोनावायरस संक्रमण से मरने वालों की संख्या 220 हो गई है जबकि जोधपुर में 87, भरतपुर में 57, अजमेर में 55, कोटा में 53, बीकानेर में 48, नागौर-पाली में 35-35, अलवर में 23 और धौलपुर में 19 संक्रमितों की मौत हो चुकी है। अन्य राज्यों के 39 रोगियों की भी यहां मौत हुई हैं।

वहीं बीते चौबीस घंटे में सामने आए नए मामलों में जोधपुर में 193, धौलपुर में 177, जयपुर में 121, बीकानेर में 115, अलवर-कोटा में 79-79, बूंदी में 78, अजमेर में 60, भरतपुर-उदयपुर में 38-38, झालवाड़ में 34,भीलवाड़ा में 33, नागौर में 28, झुंझुनूं में 26, चित्तौड़गढ़ में 17, डूंगरपुर-राजसमंद में 13-13, करौली-सवाई माधोपुर में 10-10, सिरोही में 9, बाड़मेर में 8, बारां में 7, प्रतापगढ़-टोंक में 6-6, गंगानगर-सीकर में 5-5, बांसवाड़ा में चार, दौसा में एक नए मामले शामिल हैं। राज्यभर में कोरोनावायरस संक्रमण के कारण कई थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लगा हुआ है।(भाषा)

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख