COVID-19 : राजस्थान में Corona के 3970 नए मामले, 12 संक्रमितों की मौत

शनिवार, 10 अप्रैल 2021 (00:09 IST)
जयपुर। राजस्थान में वैश्विक महामारी कोरोनावायरस (Coronavirus) कोविड-19 संक्रमण के 3970 नए मामले सामने आने के साथ ही इसकी संख्या बढ़कर 3 लाख 54 हजार 287 हो गई, वहीं 12 संक्रमितों की मौत हो गई।

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य निदेशालय की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार, सर्वाधिक 767 नए मामले राजधानी जयपुर में सामने आए है। इसके अलावा जोधपुर में 498, कोटा में 439, उदयपुर में 360, अजमेर में 116, अलवर में 135, भीलवाड़ा में 245, चित्तौड़गढ़ में 117, डूंगरपुर में 340 और राजसमंद में 116 नए मामले सामने आए हैं।

बांसवाड़ा में 45, बारां में 72, बाड़मेर में 15, भरतपुर में 40, बीकानेर में 70, बूंदी में 38, चित्तौड़गढ़ में 117, दौसा में छह, चूरू में 15, धौलपुर में 23, गंगानगर में 28, हनुमानगढ़ में 45, जैसलमेर में 10, जालोर में 47, झालावाड़ में 21, झुंझुनू में 12, नागौर में 42, पाली में 39, प्रतापगढ़ में 17, सवाईमाधोपुर में 53, सीकर में 37, सिरोही में 71, टोंक में 40 नए मामले सामने आए हैं।

रिपोर्ट के अनुसार पिछले 24 घंटे में 12 संक्रमितों की मौत के बाद मृतकों की संख्या 2898 पहुंच गई है।(वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी