कोरोना के कारण रणजी ट्रॉफी और अन्य घरेलू टूर्नामेंट स्थगित

बुधवार, 5 जनवरी 2022 (00:25 IST)
नई दिल्ली। भारत का घरेलू क्रिकेट कैलेंडर एक बार फिर कोरोना महामारी के कारण अस्त व्यस्त हो गया जब बीसीसीआई ने देश में बढते कोरोना मामलों के कारण रणजी ट्रॉफी और कर्नल सी के नायडू ट्रॉफी समेत प्रमुख टूर्नामेंट स्थगित करने का फैसला किया।
 
रणजी ट्रॉफी टूर्नामेंट का पहला दौर 13 जनवरी से शुरू होना था लेकिन फिलहाल इसे स्थगित कर दिया गया है । हाल ही में बंगाल टीम में कोरोना संक्रमण के छह मामले आये थे जिनमें पांच खिलाड़ी थे। मुंबई के शिवम दुबे भी पॉजिटिव पाए गए जो पृथकवास में हैं।
 
बीसीसीआई सचिव जय शाह ने एक विज्ञप्ति में कहा कि रणजी ट्रॉफी और कर्नल सी के नायडू ट्रॉफी इसी महीने शुरू होनी थी जबकि सीनियर महिला टी20 लीग फरवरी में खेली जानी थी। 
 
उन्होंने कहा कि बीसीसीआई अपने खिलाड़ियों, सहयोगी स्टाफ और मैच अधिकारियों के स्वास्थ्य को लेकर कोई जोखिम नहीं लेना चाहता। यही वजह है कि लगातार दूसरे साल यह टूर्नामेंट टलने की संभावना लग रही है। शाह ने कहा कि बीसीसीआई हालात पर नजर रखे हुए है और उसके अनुसार ही फैसला लिया जायेगा।
 
रणजी ट्रॉफी का आयोजन 6 शहरों में होना था जिसमें बेंगलुरू , अहमदाबाद, चेन्नई, तिरूवनंतपुरम, मुंबई और कोलकाता शामिल है।
 
बंगाल क्रिकेट संघ के सचिव अविषेक डालमिया को भी पॉजिटिव पाये जाने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया है। देश के तमाम बड़े शहरों में हालात बिगड़ते जा रहे हैं। दिल्ली में मंगलवार को 5481 नये मामले आये जबकि मुंबई में 10860 नये मामले आये हैं और अधिकांश ओमीक्रोन वैरिएंट के हैं।
बंगाल में एक दिन में 9073 मामले आए हैं।
 
शाह ने कहा कि बीसीसीआई स्वास्थयकर्मियों, राज्य संघों, खिलाड़ियों, सहयोगी स्टाफ, मैच अधिकारियों और सभी सेवा प्रदाताओं को धन्यवाद देना चाहता है जिन्होंने 2021 . 22 घरेलू सत्र में 11 टूर्नामेंटों में 700 से ज्यादा मैच कराने के लिये अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास किया। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी