नई दिल्ली। आज शुक्रवार को पूरा देश पीएम मोदी का 71वां जन्मदिन मना रहा है। इस अवसर पर पर रिकॉर्ड कोरोना वैक्सीनेशन का लक्ष्य रखा गया है। केंद्र सरकार देश में कोरोना को खत्म करने का हरसंभव प्रयास कर रही है।
21 जून को 88.09 लाख और 27 अगस्त को 1.03 करोड़ का देश में कोरोना के खिलाफ रिकॉर्ड टीकाकरण हुआ था। इसी कड़ी में आज मोदी के जन्मदिन पर भी रिकॉर्ड वैक्सीनेशन का लक्ष्य रखा गया है।
मोदी के जन्मदिन के मौके पर मेगा वैक्सीनेशन अभियान के तहत दोपहर 1.30 बजे तक ही देश में 1 करोड़ से ज्यादा वैक्सीन लग चुकी हैं। शुक्रवार को 1 लाख से ज्यादा स्थानों पर वैक्सीन लगाई जा रही हैं। पीएम मोदी के 71वें जन्मदिन के मौके पर देशभर में रिकॉर्ड डेढ़ करोड़ कोरोना के टीके लगाए जा रहे हैं। वहीं, इसके साथ ही कई जगह रक्त दान शिविर भी लगाए गए हैं।
केंद्रीय स्वास्थ्यमंत्री मनसुख मांडविया ने ट्वीट किया है कि चलो #वैक्सीन सेवा करेंजिन्होंने टीके की डोज नहीं ली है वो ले लें और उन्हें (पीएम मोदी) जन्मदिन का गिफ्ट दें।