कोरोना टीकाकरण के लिए पंजीकरण जरूरी, SMS से मिलेगी टीकाकरण संबंधी जानकारी

Webdunia
शुक्रवार, 15 जनवरी 2021 (11:34 IST)
नई दिल्ली। कोरोना वायरस के खिलाफ टीके के पंजीकरण के बाद प्रत्येक व्यक्ति को उनके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर एसएमएस करके टीकाकरण संबंधी सारी जानकारियां दी जायेंगी।

ALSO READ: PM मोदी शनिवार को सुबह 10.30 बजे करेंगे कोरोना टीकाकरण कार्यक्रम की शुरुआत, जानें इससे जुड़ी बड़ी बातें
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार मंत्रालय ने शुक्रवार को दोहराया कि कोरोना टीकाकरण के लिए पंजीकरण कराने वाले सभी लोगों को टीकाकरण से जुड़ी सभी जानकारी एसएमएस के जरिये दी जाती रहेंगी। हर व्यक्ति रजिस्ट्रेशन से लेकर टीकाकरण तक 4 एसएमएस मिलेंगे।
 
प्रत्येक व्यक्ति को पंजीकरण के बाद उसकी पुष्टि के लिए पहला एसएमएस प्राप्त होगा। दूसरा एसएमएस टीकाकरण की तारीख, समय और स्थान की जानकारी देगा।
 
तीसरा एसएमएस टीका लगाये जाने और टीकाकरण की अगली तारीख की जानकारी देगा। चौथा एसएमएस वैक्सीन की दूसरी डोज लेने के बाद प्राप्त होगा और उसी में डिजिटल प्रमाणपत्र का लिंक भी होगा। (वार्ता) 

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख