अग्रवाल ने कहा कि देश में पूरी पात्र आबादी को कोविड का तीसरा टीका देने पर फिलहाल कोई विचार विमर्श नहीं चल रहा है। उन्होंने कहा कि टीका देने के संबंध में एक विशेषज्ञों की समिति विचार करती है और उसी के आधार पर निर्णय किया जाता है। फिलहाल इस संबंध में कोई चर्चा नहीं चल रही है। अग्रवाल ने बताया कि देश कोविड के डेल्टा, ओमिक्रॉन और बीए-वन, बीए- टू के रूप मिल रहे हैं।
हालांकि ओमिक्रॉन से संक्रमित व्यक्तियों की संख्या ज्यादा है। उन्होंने बताया कि 11 राज्यों में कोविड संक्रमितों की संख्या 50- 50 हजार से ज्यादा है और 14 राज्यों में 50 हजार से कम है। शेष 11 राज्यों में कोविड संक्रमितों का आंकड़ा 10 हजार से नीचे बना हुआ है। देश के 551 जिलों में संक्रमण की दर पांच प्रतिशत से अधिक बनी हुई है।
उन्होंने बताया कि कर्नाटक, केरल, तमिलनाडू, गुजरात, आंध्रप्रदेश और राजस्थान में कोविड संक्रमण की दर बढ़ रही है जबकि महाराष्ट्र, उत्तरप्रदेश , दिल्ली,ओडिशा, हरियाणा और पश्चिम बंगाल में इसमें गिरावट दर्ज की गई है।