दिल्ली में खुलेंगे स्कूल, 1 सितंबर से शुरू होंगी 9 से 12वीं तक की कक्षाएं

शुक्रवार, 27 अगस्त 2021 (15:42 IST)
नई दिल्ली। देश की राजधानी में कोरोना वायरस की रफ्तार कम हो गई है। मीडिया खबरों के मुताबिक दिल्ली में चरणबद्ध तरीके से स्कूल खोलने का निर्णय लिया गया है।

खबरों के मुताबिक 9 से 12 तक की कक्षाएं 1 सितंबर से शुरू होंगी वहीं 6ठी से 8वीं तक की कक्षाएं 8 सितंबर से शुरू होंगी।

दिल्ली शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली में सभी सावधानियों के साथ चरणबद्ध तरीके से स्कूल, कॉलेज, कोचिंग गतिविधियों को फिर से शुरू करने का निर्णय लिया गया है। सोशल डिस्टेंसिंग का सख्ती से पालन किया जाए और किसी भी छात्र को स्कूल आने के लिए मजबूर नहीं किया जाएगा।

छात्रों के आने के लिए अभिभावकों की सहमति जरूरी होगी। स्कूल आने के लिए छात्र मजबूर नहीं होंगे। नहीं आने पर उन्हें अनुपस्थित भी नहीं माना जाएगा। उन्होंने कहा 1 सितंबर से, सभी स्कूलों में कक्षा 9-12 के लिए कक्षाएं, उनकी कोचिंग कक्षाओं के साथ-साथ सभी कॉलेजों / विश्वविद्यालयों को फिर से शुरू करने की अनुमति होगी।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी