मॉस्को। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा कि उनका देश कोरोनावायरस संकट से बाहर आ रहा है लेकिन अमेरिका अब भी इस संकट से पार पाने के लिए संघर्ष कर रहा है, क्योंकि वहां खंडित सरकारी प्रणाली है।
पुतिन ने रविवार को सरकारी टेलीविजन पर एक इंटरव्यू में कहा कि हम बहुत तेजी से काम कर रहे हैं और कम से कम नुकसान के साथ कोरोनावायरस संक्रमण के इन हालात से आत्मविश्वास के साथ बाहर आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि अमेरिका में ऐसा नहीं हो रहा है। पुतिन ने कहा कि रूस में केंद्रीय और क्षेत्रीय सरकारें मिलकर काम करती हैं।
उन्होंने कहा कि मुझे संदेह है कि सरकार में कहीं भी, किसी ने भी अथवा किसी क्षेत्र ने अचानक कहा होगा कि राष्ट्रपति जो कह रहे हैं या सरकार जो कह रही है, हम वे नहीं करेंगे। हम इसे उचित नहीं मानते। (भाषा)