ब्रिटेन गए जयशंकर के प्रतिनिधिमंडल के 2 सदस्य कोरोना संक्रमित, कार्यक्रम में फेरबदल

Webdunia
बुधवार, 5 मई 2021 (14:40 IST)
लंदन। विदेश मंत्री एस जयशंकर के साथ ब्रिटेन गये प्रतिनिधिमंडल के दो सदस्य कोविड-19 से संक्रमित पाये गये हैं। इस वजह से विदेश मंत्री को यहां अपने आधिकारिक कार्यक्रमों में फेरबदल करना पड़ा है।

जयशंकर ने बुधवार को ट्वीट किया, ‘मुझे कल शाम कोविड-19 से संक्रमितों के संपर्क में आने का पता चला। एहतियात के तौर पर और अन्य लोगों से विचार-विमर्श के बाद मैंने डिजिटल तरीके से अपने कार्यक्रमों को करने फैसला किया है। आज की जी-7 बैठक में भी डिजिटल तरीके से ही हिस्सा लूंगा।’

जी-7 समूह के देशों के विदेश मंत्रियों एवं विकास मंत्रियों की बैठक में बतौर अतिथि हिस्सा लेने के लिए ब्रिटेन के विदेश मंत्री डोमिनिक राब के आमंत्रण पर जयशंकर सोमवार को लंदन पहुंचे। (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख