इनके तहत विद्यार्थियों के बीच नोटबुक, पेन/पेंसिल, पानी की बोतलें आदि साझा करने, प्रार्थना सभा और खेलकूद आयोजित करने की अनुमति नहीं होगी तथा ऑनलाइन शिक्षण को बढ़ावा देने तथा केवल बिना लक्षण वाले छात्रों को ही विद्यालय परिसर में अनुमति देने जैसी बातें भी उनमें हैं।
विद्यालयों के आंशिक रूप से खुलने के लिए जारी मानक संचालन प्रक्रिया के अनुसार दो कुर्सियों, डेस्कों के बीच छह फुट की दूरी हो तथा शिक्षक यह सुनिश्चित करेंगे कि उन्होंने स्वयं और विद्यार्थियों ने मास्क लगा रखा है। (भाषा)