समाजवादी पार्टी में आने से पहले हुए कॉपरेटिव बैंक में नौकरी करते थे बैंक में नौकरी करने के दौरान वह मुलायम सिंह के बहुत करीब आ गए थे और जब मुलायम सिंह यादव पहली बार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री बने तो मुलायम सिंह ने एसआरएस यादव के व्यक्तित्व से इतने प्रभावित थे कि उन्हें अपना विशेष कार्याधिकारी यानी ओएसडी चुना था। जिसके बाद से धीरे-धीरे समाजवादी पार्टी में उनका कद बढ़ता चला गया और वरिष्ठ नेताओं में शुमार हो गए।
उनके निधन की जानकारी होते ही समाजवादी पार्टी में के वरिष्ठ नेताओं के साथ कार्यकर्ताओं में शोक की लहर दौड़ गई। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शोक संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि सपा के वरिष्ठ नेता,एमएलसी व पार्टी कार्यालय के प्रभारी श्री एसआरएस यादव जी के कोरोना से निधन पर हम सब स्तब्ध हैं। प्रदेश ने आज एक समर्पित समाजवादी खो दिया है.उनको भावपूर्ण नमन व श्रद्धांजलि।