UP में कोरोना का कहर, SP के वरिष्ठ नेता व एमएलसी का हुआ निधन

अवनीश कुमार

मंगलवार, 8 सितम्बर 2020 (18:54 IST)
लखनऊ। उत्तरप्रदेश के लखनऊ में समाजवादी पार्टी के लिए आज का दिन बेहद खराब रहा, जहां देर रात समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता व पूर्व मंत्री जमुना प्रसाद का निधन कोरोना संक्रमण के चलते हो गया तो वहीं आज समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और एमएलसी एसआरएस यादव का भी कोरोना संक्रमण के चलते निधन हो गया है।
ALSO READ: योगी सरकार ने UP में समाप्त किया लॉकडाउन, पहले की तरह खुलेंगे बाजार
इसकी जानकारी होते ही परिजनों व समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ कार्यकर्ताओं में शोक की लहर दौड़ गई है।मिली जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के उन्नाव में रहने वाले एसआरएस यादव समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव के बेहद करीबी लोगों में से एक थे।
ALSO READ: कोरोना काल में शारीरिक संबंध, सही है या हो सकता है खतरनाक?
समाजवादी पार्टी में आने से पहले हुए कॉपरेटिव बैंक में नौकरी करते थे बैंक में नौकरी करने के दौरान वह मुलायम सिंह के बहुत करीब आ गए थे और जब मुलायम सिंह यादव पहली बार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री बने तो मुलायम सिंह ने एसआरएस यादव के व्यक्तित्व से इतने प्रभावित थे कि उन्हें अपना विशेष कार्याधिकारी यानी ओएसडी चुना था। जिसके बाद से धीरे-धीरे समाजवादी पार्टी में उनका कद बढ़ता चला गया और वरिष्ठ नेताओं में शुमार हो गए।

आगे चलके समाजवादी पार्टी ने उन्हें पार्टी की बड़ी जिम्मेदारियां सौंप और एमएलसी भी बनाया।लेकिन पिछले कुछ दिनों से कोरोना संक्रमण से जूझ रहे एसआरएस यादव का इलाज लखनऊ के पीजीआई के कोविड वार्ड में चल रहा था इलाज केे दौरान एसआरएस यादव कोरोना से जंग हार गए और उनका निधन हो गया।

उनके निधन की जानकारी होते ही समाजवादी पार्टी में के वरिष्ठ नेताओं के साथ कार्यकर्ताओं में शोक की लहर दौड़ गई। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शोक संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि सपा के वरिष्ठ नेता,एमएलसी व पार्टी कार्यालय के प्रभारी श्री एसआरएस यादव जी के कोरोना से निधन पर हम सब स्तब्ध हैं। प्रदेश ने आज एक समर्पित समाजवादी खो दिया है.उनको भावपूर्ण नमन व श्रद्धांजलि।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी