मध्यप्रदेश में 12वीं तक के स्कूल 31 जनवरी तक बंद, भोपाल और इंदौर हाई रिस्क जोन में
शुक्रवार, 14 जनवरी 2022 (12:30 IST)
भोपाल। मध्यप्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच अब सरकार ने नए सिरे से पाबंदी लगाना शुरू कर दी है। कोरोना के नए संक्रमितों में बच्चों के भी संक्रमित होने के बाद अब सरकार ने 12वीं तक के स्कूलों को 31 जनवरी तक बंद करने का फैसला किया है।
आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी के अध्यक्षता में हुई बैठक में मुख्यमंत्री ने 31 जनवरी तक सभी सरकारी और प्रायवेट स्कूल बंद रखने का फैसला किया। वहीं बीस जनवरी से होने वाले प्री बोर्ड परीक्षाएं 20 जनवरी से थीं वह अब टेक होम तरीके से होंगे।
इसके साथ मेले और रैलियों पर भी रोक लगा दी गई है। वहीं हॉल में होने वाले कार्यक्रम बैठक क्षमता से 50 प्रतिशत और अधिकतम 250 लोगों के साथ हो सकेंगे। इसके साथ सभी बड़ी सभाएं और आयोजन प्रतिबंधित रहेंगे।