MP में खतरनाक कोरोना,स्कूलों को लेकर सख्त गाइडलाइन, 227 पुलिसकर्मी संक्रमित, जेलबंदियों की मुलाकात पर बैन

विकास सिंह

गुरुवार, 13 जनवरी 2022 (15:57 IST)
भोपाल। मध्यप्रदेश में कोरोना की पॉजिटिविटी रेट अब खतरनाक पांच फीसदी के पार पहुंच गई है। पिछले 24 घंटे में प्रदेश में कोरोना के 4037 नए केस रिपोर्ट हुए है। इसके साथ प्रदेश में कोरोना के कुल एक्टिव केसों की संख्या 17,657 तक पहुंच गई है। प्रदेश में वर्तमान में कोरोना संक्रमण दर 5.16 फीसदी और रिकवरी रेट 96.37 फीसदी है। कोरोना के हॉटस्पॉट बने इंदौर में 1104 केस और भोपाल में 863 मरीज मिले है।

वहीं दूसरी ओर कोरोना का कहर अब बच्चों पर टूटने लगा है है। राजधानी भोपाल में एक दिन में 47 बच्चे संक्रमित हुए है। वहीं नए साल में अब तक करीब ढाई सौ बच्चे कोरोना संक्रमण की चपेट में आ गए है। संक्रमित पाए गए बच्चों की उम्र 15-18 साल के बीच है जो स्कूल भी जाते है। 
 
227 पुलिसकर्मी संक्रमित-प्रदेश में कोरोना का बढ़ता संक्रमण तेजी से पुलिसकर्मियों को अफनी चपेट में लेता जा रहा है। प्रदेश में अभी तक 227 पुलिस कर्मी संक्रमित हो चुके है वहीं  पिछले 24 घंटे में 80 पुलिसकर्मी संक्रमित हुए है। जानकारी के अनुसार बीते 12 दिन में भोपाल के 48 पुलिसकर्मी संक्रमित हो चुके हैं। इनमें से 9 पुलिसकर्मी जिला भोपाल पुलिस में पदस्थ हैं। बाकी 39 पुलिसकर्मी अलग-अलग यूनिट के हैं।
 
जेलबंदियों से मुलाकात पर बैन- कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए जेल विभाग ने 31 मार्च तक जेल बंदियों की उनके परिजनों व निकट संबंधियों से मुलाकात पर प्रतिबंध लगा दिया है। अब प्रदेश की जेलों में बंदी केवल ई-मुलाकात एवं इनकमिंग कॉल सुविधा का लाभ ले सकेंगे।
 
गाइडलाइन को लेकर सरकार सख्त- प्रदेश में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सरकार ने अब गाइडलाइन को लेकर सख्त हो गई है। बच्चों के संक्रमण और स्कूलों में कोरोना गाइडलाइन के उल्लंघन की शिकायत पर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि स्कूलों को 50 फीसदी के साथ चलने की छूट है अगर किसी स्कूल में गाइडलाइन का उल्लंघन कर 100 फीसदी बच्चों के साथ क्लास चलेगी तो उस पर वैधानिक कार्रवाई करेंगे। इसके साथ 26 जनवरी को होने वाले कार्यक्रमों में 1 से 10वीं तक के बच्चों के शामिल होने पर रोक लगा दी गई है।
 
 
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी