सीरम ने तय की कोविड वैक्सीन की कीमत, राज्य सरकारों को 400 और निजी अस्पतालों को 600 रुपए में मिलेगी

बुधवार, 21 अप्रैल 2021 (15:18 IST)
नई दिल्ली। सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (एसआईआई) ने बुधवार को कहा कि कोविड-19 वैक्सीन की कीमत राज्य सरकारों के लिए 400 रुपए प्रति खुराक तथा निजी अस्पतालों के लिए 600 रुपए प्रति खुराक होगी।एसआईआई ने ट्विटर पर जारी एक बयान में कहा कि यह अगले 2 महीनों में वैक्सीन के उत्पादन को बढ़ाया जाएगा।



ALSO READ: कोविशील्ड और जॉनसन की वैक्सीन न लगाने वाले देश उसकी बचे हुए डोज़ का क्या करेंगे
 
बयान के मुताबिक हमारी क्षमता का 50 प्रतिशत भारत सरकार के टीकाकरण कार्यक्रम के लिए और बाकी 50 प्रतिशत क्षमता राज्य सरकारों और निजी अस्पतालों के लिए होगी। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी