हुआनान सी फूड मार्केट को देखने से इस बात का पर्याप्त सुराग मिलता है कि यहां कुछ जहरीला था। इलाके की पुलिस टेप से घेराबंदी की गई है, जगह-जगह बैरियर लगे हैं और कर्मचारी सिर से पांव तक सुरक्षा सूट पहने विशेष उपकरणों के साथ घूम रहे हैं।
पहले चीनी रोग नियंत्रण अधिकारियों ने इस बाजार में बिकने वाले जंगली जानवरों को कोरोना वायरस महामारी के स्रोत के रूप में पहचान की थी। इस महामारी से दुनिया में अब तक 33,000 से अधिक लोगों की जान जा चुकी है और वैश्विक अर्थव्यवस्था चरमरा गई है।
जनवरी में चीन के इंटरनेट पर वायरल इस बाजार के एक व्यापारी द्वारा जारी मूल्य सूची में गंध बिलाव, चूहे, सांप, विशाल सालामैंडर और भेड़िये के बच्चे समेत विभिन्न प्रकार का मांस शामिल बताया गया था। पर्यावरण संरक्षणवादियों का कहना है कि यह वन्यजीवों का नृशंस व्यापार है और इसे चीनियों द्वारा अपने आहार का हिस्सा बनाए जाने से बढ़ावा मिला।