आंसू से भी फैल सकता है Corona का संक्रमण! स्टडी में हुआ डराने वाला खुलासा

सोमवार, 2 अगस्त 2021 (15:52 IST)
नई दिल्ली। कोरोनावायरस पर दुनियाभर में रिचर्स की जा रही है। इसके संक्रमण को लेकर भी लगातार खुलासे हो रहे हैं। इस बीच एक डराने वाली स्टडी सामने आई है। 
ALSO READ: उद्धव ठाकरे का काफिला रोकने की कोशिश, पुलिस और भाजपा कार्यकर्ता भिड़े
इस स्टडी के मुताबिक कोरोनावायरस से पीड़ित मरीज के आंसू से भी कोरोना का संक्रमण फैल सकता है। यह स्टडी अमृतसर के एक सरकारी मेडिकल कॉलेज ने 120 मरीजों के सैंपल के आधार पर की है। 
 
हालांकि विशेषज्ञों का मानना है कि कोरोना का सबसे ज्यादा संक्रमण सांस के जरिए ही होता है। द टाइम्स ऑफ इंडिया में छपी खबर के मुताबिक कोरोना के 120 मरीजों पर ये स्टडी की गई। इनमें से 60 मरीजों में आंसुओं के जरिए वायरस शरीर के दूसरे हिस्से में पहुंच गया जबकि 60 मरीजों में ऐसा नहीं हुआ।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी