जॉनसन ने अप्रैल में अपनी कोरोना वैक्सीन के भारत में ट्रायल के लिए आवेदन दिया था। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री भारती प्रवीण पवार ने जानकारी दी थी कि वैक्सीन निर्माताओं के साथ सभी मुद्दे सुलझाने के लिए एक टीम गठित की गई है। उन्होंने कहा था कि यह टीम फाइजर, मॉडर्ना और जॉनसन एंड जॉनसन के साथ लगातार कई मुद्दों पर बातचीत चल रही है।