नई दिल्ली। देश में आर्थिक मंदी के कारण वर्ष 2020 के मार्च माह में औपचारिक क्षेत्र की नौकरियों में 40 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है। सरकार के आंकड़ों के अनुसार, भविष्य निधि से जुड़ने वाले युवा कर्मचारियों की संख्या में भी कमी आई है।
सरकार के शुक्रवार को यहां जारी आंकड़ों के अनुसार, कर्मचारी भविष्य निधि संगठन- ईपीएफओ के भविष्य निधि कोष से मार्च में 401,949 नए कर्मचारी जुड़े हैं। इससे पिछले माह फरवरी में 745,655 कर्मचारी भविष्य निधि योजना में शामिल हुए थे।