भोपाल। कोवीशील्ड वैक्सीनेशन पर केंद्र सरकार की नई गाइडलाइन के बाद अब स्वास्थ्य विभाग ने दूसरी डोज के टीकाकरण को लेकर संशोधित शेड्यूल जारी किया है। संशोधित शेड्यूल में 24 फरवरी से 31 मार्च का कोवीशील्ड और कोवैक्सीन लगवाने वालों को सेकंड डोज किस तारीख को लेनी है इसको बताया गया है। केंद्र की नई गाइडलाइन के मुताबकि अब कोवीशील्ड वैक्सीन के दूसरी डोज का समय पहले जो 28 से 42 दिन के बीच का था वह अब 42 से 56 दिन के बीच का हो गया है।
मध्यप्रदेश में अब तक 25 लाख से अधिक लोगों का वैक्सीनेशन हो चुका है जिनमें 80 फीसदी लोगों को कोवीशील्ड वैक्सीन लगी है। केंद्र सरकार की कोवीशील्ड को लेकर नई गाइडलाइन से पहले कोवीशील्ड वैक्सीनेशन का कंपलीट समय 0/28/42 था जिसमें पहला डोज लगने के 28 दिन बाद दूसरा डोज और उसके 14 दिन बाद यानि 42 दिन पर एंटीबॉडी टेस्ट का था।