स्कूलों में हुए कोरोना विस्फोट से मचा हड़कंप, मोदी व केजरीवाल ने बुलाई बैठक

गुरुवार, 23 दिसंबर 2021 (11:56 IST)
नई दिल्ली। कोरोना के नए वैरिएंट 'ओमिक्रॉन' के कारण दुनियाभर में खौफ का माहौल बना हुआ है वही इसकी बढ़ती गति ने सरकार की भी समस्या बढ़ा दी है। इस मामले में स्वास्थ्य मंत्रालय में बैठकों का दौर जारी है वहीं आज गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी देश में कोरोना के हालात को लेकर अफसरों की बैठक बुलाई है तथा आज ही दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी बैठक बुलाई है। आशा व्यक्त जा रही है कि बैठक के पश्चात दिल्ली के लिए वे नई गाइडलाइन जारी करेंगे।

ALSO READ: तेज हुई कोरोना संक्रमण की रफ्तार, एक्टिव मरीजों के साथ डेथ रेट भी बढ़ा
 
बीच पश्चिम बंगाल के नदिया में नवोदय स्कूल में 29 बच्चे कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। ये सभी आवासीय स्कूल के 9वीं तथा 10वीं कक्षा के विद्यार्थी है। वहीं हिमाचल के बिलासपुर के 1 स्कूल में 23 बच्चे कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी