दिल्ली में 10 मई तक 1200 अतिरिक्त आईसीयू बिस्तर होंगे : अरविंद केजरीवाल

Webdunia
गुरुवार, 29 अप्रैल 2021 (00:47 IST)
नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कोरोनावायरस (Coronavirus) की मौजूदा लहर को खतरनाक और अधिक संक्रामक बताते हुए मंगलवार को कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में 10 मई तक अतिरिक्त 1200 आईसीयू बिस्तर होंगे।

केजरीवाल ने कहा कि 500 आईसीयू बिस्तरों का केंद्र रामलीला मैदान में बनेगा, जबकि इतनी ही क्षमता का एक और केंद्र जीटीबी अस्पताल के पास स्थापित किया जाएगा। इससे पहले दिन में मुख्यमंत्री ने स्वास्थ्य मंत्री सत्‍येंद्र जैन और वरिष्ठ अधिकारियों के साथ दोनों स्थलों का मुआयना किया था और तैयारियों का जायज़ा लिया था।

उन्होंने कहा कि दिल्ली के छतरपुर में राधा स्वामी सत्संग ब्यास में 200 आईसीयू बिस्तर तैयार किए जा रहे हैं।केजरीवाल ने ऑनलाइन मीडिया ब्रीफिंग में कहा, देखा गया है कि मौजूदा लहर खतरनाक है। यह काफी संक्रामक है और जो इसके संपर्क में आ रहे हैं, वे उस तरह से तेजी से उबर नहीं पा रहे हैं जैसा पिछली लहर में देखने को मिला था।(भाषा)

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख