Covid 19 का टीका लगाने के बाद रखनी होंगी ये सावधानियां

मंगलवार, 5 जनवरी 2021 (00:00 IST)
नई दिल्ली। कोरोनावायरस कोविड-19 का टीका लेने के बाद हर व्यक्ति के लिए टीकाकरण केंद्र पर कम से कम आधे घंटे आराम करना होगा ताकि अगर उन्हें टीका लेने के बाद कोई परेशानी महसूस होती है तो समय रहते उनका उपचार किया जा सके।
ALSO READ: भारत बायोटेक ने टीके की मंजूरी की आलोचना खारिज की, सरकार को प्रति टीका 300 रुपए से कम खर्च आएगा
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार मंत्रालय ने सोमवार को कहा कि कोरोना वैक्सीन की खुराक लेने के बाद प्रत्येक व्यक्ति को टीकाकरण केंद्र पर कम से कम आधे घंटे का विश्राम करना चाहिए। अगर कोरोना वैक्सीन लेने के बाद व्यक्ति को किसी भी प्रकार की असहजता महसूस होती है तो वह नजदीकी स्वास्थ्य अधिकारियों, एएनएम या आशा कार्यकर्ता को इसकी जानकारी दे।
ALSO READ: Oxford-AstraZeneca का पहला कोविड 19 टीका ब्रिटेन में किडनी मरीज को दिया गया
वैक्सीन लगाए जाने के बाद हल्का बुखार आना और इंजेक्शन की जगह पर हल्का दर्द होना सामान्य है। केंद्र सरकार ने सभी राज्यों तथा केंद्र शासित प्रदेशों को कोरोना वैक्सीन के दुष्प्रभाव यानी साइड इफेक्ट से जुड़े मामलों से निपटने की पूरी तैयारी करने के निर्देश दिए हैं।
 
मंत्रालय ने साथ ही कहा है कि कोरोना वैक्सीन लेने के बाद भी लोगों को कोविड अनुकूल व्यवहार अपनाना चाहिए। उन्हें मास्क लगाना चाहिए, हैंड सैनिटाइजर का उपयोग करना चाहिए तथा आपस में 3 गज की दूरी का पालन करना चाहिए। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी