Corona vaccine पर बड़ी खबर, इस देश का दावा साल के अंत तक आ जाएगा टीका

शनिवार, 3 अक्टूबर 2020 (23:02 IST)
लंदन। ब्रिटेन में इस साल के अंत तक कोरोनावायरस (Coronavirus) टीके को स्वास्थ्य नियामकों से हरी झंडी मिलने की उम्मीद है, जिसके बाद 6 महीने या उससे कुछ समय तक टीकाकरण अभियान चलाया जाएगा। ब्रिटिश मीडिया में आई एक खबर में यह जानकारी दी गई है।

'द टाइम्स' की खबर के अनुसार, दिग्गज फार्मा कंपनी एस्ट्राजेनेका के साथ मिलकर ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय वैज्ञानिकों द्वारा बनाए जा रहे टीके का परीक्षण चल रहा है और दिसंबर में क्रिसमस तक इसे जरूरी मंजूरी मिल सकती है।

समाचार पत्र ने टीका बनाने और उसके वितरण में शामिल ब्रिटेन सरकार के सूत्रों के हवाले से कहा कि मंजूरी मिलने के बाद वयस्कों के लिए छह महीने या उससे कुछ कम समय के लिए टीकाकरण अभियान चलाया जाएगा।(भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी