Lockdown in Indore : 28 मई तक नहीं खुलेंगी किराना और सब्जी की दुकानें

गुरुवार, 20 मई 2021 (21:43 IST)
इंदौर। कोरोना संक्रमण की रफ्तार को तोड़ने के लिए जिले में कोरोना कर्फ्यू लगाया गया है। इसमें किराना दुकानों को खोलने की छूट दी गई थी।

इस छूट के बीच किराना, सब्जी और दुकानों पर लोगों की भीड़ जुट रही थी और कोरोना नियमों का उल्लंघन हो रहा था। इसे देखते हुए प्रशासन ने सख्त फैसला लिया है।

इंदौर में कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए कड़े फैसले के अंतर्गत 28 मई तक किराना, ग्रॉसरी, सब्जी, फल विक्रय पर रोक लगा दी गई है।

कलेक्टर मनीष सिंह ने इस संबंध में आदेश जारी किए हैं। किराना, ग्रॉसरी की एजेंसियां सिर्फ होम डिलीवरी कर सकेंगी।

सब्जी और फल की मंडियों से भी लगातार ऐसी तस्वीरें आ रही थीं, जहां लोगों ने न तो मास्क पहन रखे थे और न ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो रहा था। इसे देखते हुए प्रशासन ने यह सख्त फैसला लिया है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी