इसके अलावा कानपुर में 9, आजमगढ़ में 7, प्रयागराज और बहराइच में 5-5, वाराणसी, गोरखपुर और गाजीपुर में चार-चार, झांसी, मुरादाबाद, मेरठ और पीलीभीत में तीन-तीन, सहारनपुर, कुशीनगर, उन्नाव, लखीमपुर खीरी, बिजनौर, फतेहपुर, अमेठी और महोबा में दो-दो तथा हमीरपुर, श्रावस्ती, आंबेडकर नगर, फर्रुखाबाद, रायबरेली, मैनपुरी, मथुरा, सुल्तानपुर, सिद्धार्थ नगर, हरदोई, बस्ती, शाहजहांपुर, आगरा, देवरिया, अलीगढ़, जौनपुर, बलिया और बरेली में कोविड-19 संक्रमित एक-एक व्यक्ति की मृत्यु हुई है। प्रदेश में अब तक कोविड-19 संक्रमित 2733 लोगों की मृत्यु हो चुकी है।
पिछले 24 घंटे के दौरान राज्य में कोविड-19 के 4991 नए मामले सामने आए हैं। लखनऊ में एक बार फिर सबसे ज्यादा 796 नए मामले सामने आए हैं। उसके बाद कानपुर नगर में 348, प्रयागराज में 319, गोरखपुर में 186, वाराणसी में 145, इटावा में 129, देवरिया में 119 और अलीगढ़ में 106 नए मामले सामने आए हैं।