पंजाब में एंट्री के लिए नए नियम, वैक्सीनेशन या निगेटिव RT-PCR रिपोर्ट अनिवार्य

Webdunia
शनिवार, 14 अगस्त 2021 (14:44 IST)
चंडीगढ़। कोरोना के बढ़ते खौफ के बीच पंजाब सरकार ने नए नियम लागू कर दिए। मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने दूसरे राज्यों से आने वाले को वैक्सीन की दोनों डोज लगवाने का प्रमाण पत्र या निगेटिव आरटी-पीसीआर रिपोर्ट दिखाना सोमवार से अनिवार्य कर दिया है। यहां हाल ही दिनों में संक्रमण के मामले बढ़े हैं।

ALSO READ: कोरोना वैक्‍सीन के निर्यात पर प्रतिबंध 'बहुत खराब' कदम : साइरस पूनावाला
 
स्कूल-कॉलेजों के बारे में भी सरकार ने निर्देश जारी किए हैं। टीचिंग और नॉन टीचिंग स्टाफ को ही स्कूल-कॉलेजों में जाकर पढ़ाने की इजाजत होगी तथा बच्चों को ऑनलाइन पढ़ाई का विकल्प भी उपलब्ध होगा। हिमाचल में कोरोना के मामले बढ़ने पर पंजाब में भी चिंता बढ़ गई है।

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख