जम्मू। जम्मू कश्मीर में कोरोनावायरस (Coronavirus) के कारण मरने वालों का आंकड़ा रूक नहीं पा रहा है। कल 26 मौतें हुई थीं तो आज समाचार भिजवाए जाने तक 17 दम तोड़ चुके थे। हालांकि प्रशासन ने आज रात से पूरे जम्मू कश्मीर में 3 दिनों के लिए कोरोना कर्फ्यू लागू करने का आदेश सुनाया है। पहले ही कल रात से 11 जिलों में लॉकडाउन लागू किया जा चुका है।
ब्रेक द कोरोना चेन मुहिम के तहत हालांकि प्रशासन बहुतेरे प्रयास कर रहा है, पर बाजारों में उमड़ती भीड़ सबको ठेंगा दिखा रही है। लॉकडाउन के पहले दिन जरूरी सेवाओं के लिए सुबह 6 से 10 बजे तक दी गई ढील में भीड़ ने सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए थे।
पिछले एक हफ्ते से इसमें शामिल होने वालों की संख्या 300-400 ही है। बाहरी राज्यों से इक्का-दुक्का श्रद्धालु ही आ रहे हैं और इन 300 से 400 श्रद्धालुओं के लिए श्राइन बोर्ड ने अपने लगभग 5 हजार कर्मचारियों को सूली पर टांग रखा है, जो उनके लिए व्यवस्थाएं करने में जुटे हुए हैं।