जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी (CEO) हिमांशु चंद्र ने मंगलवार को बताया कि संक्रमित व्यक्ति ने 14 जून को अपने परिचित की इस शादी में रसोइयों का सहयोग भी किया था। उन्होंने कहा कि यह व्यक्ति 3-4 दिन पहले हरियाणा के गुड़गांव से बड़ामलहरा तहसील अंतर्गत मदनीबार गांव आया था। उसी दिन उसका नमूना लिया गया था और उसे घर पर ही क्वारंटीन में रहने के लिए कहा गया था।
उन्होंने कहा कि शादी का कार्यक्रम चल रहा था, इसलिए शादी नहीं रुकवाई गई। बल्कि दोनों पक्षों के कुछ लोगों की मौजूदगी में शादी पूरी करवाई गई। उसके बाद दोनों पक्षों के 86 लोगों को ढूंढकर पंचायत में क्वारंटाइन में रखा गया है। (भाषा) (प्रतीकात्मक चित्र)