COVID-19 in World : दुनियाभर में Corona से 6.7 करोड़ से ज्यादा लोग प्रभावित

सोमवार, 7 दिसंबर 2020 (11:57 IST)
वॉशिंगटन। वैश्विक महामारी कोरोनावायरस (Coronavirus) से दुनियाभर में प्रभावित होने वाले लोगों की संख्या 6.7 करोड़ के पार पहुंच गई है। कोरोना से प्रभावित होने के मामले में अमेरिका पहले, भारत दूसरे तथा ब्राजील तीसरे नंबर पर है। वहीं रूस इस मामले में चौथे स्थान पर है

अमेरिका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के विज्ञान एवं इंजीनियरिंग केन्द्र (सीएसएसई) की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, कोविड-19 से विश्वभर में अब तक 6,70,04,543 लोग संक्रमित हुए हैं, जबकि 15,35,038 लोगों ने जान गंवाई है। वहीं दुनियाभर में 4,30,32,444 लोग स्वस्थ हुए हैं।

कोरोना से प्रभावित होने के मामले में अमेरिका पहले, भारत दूसरे तथा ब्राजील तीसरे नंबर पर है। वहीं रूस इस मामले में चौथे स्थान पर है।

इटली में कोरोना से होने वाली मौतों की संख्या 60 हजार के पार : इटली में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोनावायरस (कोविड-19) से 564 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 60,000 के पार पहुंच गया है।

यह जानकारी इटली के स्वास्थ्य मंत्रालय ने दी है। मंत्रालय के अनुसार, यहां इस महामारी से अब तक 60,078 लोगों की जान गई है। वहीं इस दौरान यहां कोरोना संक्रमण के 18,887 मामले दर्ज किए गए। इटली में कोरोना से अब तक 17,28,878 लोग प्रभावित हुए हैं, जिनमें से लगभग 9,13,500 लोगों ने इस जानलेवा विषाणु को मात दी है।(वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी