वैक्सीनेशन पर योगी सरकार का बड़ा फैसला, महिलाओं के लिए बनेंगे अलग बूथ

शुक्रवार, 4 जून 2021 (15:28 IST)
लखनऊ। उत्तरप्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को कोरोना वैक्सीनेशन पर बड़ा फैसला करते हुए महिलाओं के लिए अलग से बूथ बनाने का फैसला किया। इन बूथों पर सोमवार से वैक्सीनेशन भी शुरू हो जाएगा।

ALSO READ: Vaccination Data Story : जानिए क्या है भारत में वैक्सीनेशन का ताजा हाल....
 
सरकार ने अब टीकाकरण में महिलाओं को प्राथमिकता देते हुए उनके लिए अलग के केंद्र बनाने का फैसला किया है। सोमवार से हर जिले में महिलाओं के लिए 1 अलग टीकाकरण शुरू कर दिया जाएगा। इन बूथों पर केवल महिला स्वास्थ्‍यकर्मियों की ही तैनाती की जाएगी। योगी सरकार ने 1 जून से वैक्सीनेशन का महाअभियान शुरू किया है। इसके तहत प्रदेश में 30 दिनों में 1 करोड़ लोगों को वैक्सीन देने का लक्ष्य रखा गया है। इसके लिए प्रदेश के सभी जिलों में टीकाकरण केंद्र भी बढ़ाए जा रहे हैं।

 
उल्लेखनीय है कि उत्तरप्रदेश 5 करोड़ कोरोना टेस्ट करने वाला देश का पहला राज्य बन गया है। योगी सरकार ने टेस्ट, ट्रेकिंग और ट्रीट की नीति पर आक्रामकता के साथ काम किया। प्रदेश में 30 अप्रैल को सबसे ज्यादा 38 हजार मामले आए थे लेकिन अग्रेसिव टेस्टिंग, माइक्रो कन्टेनमेंट जोन सिस्टम और गांवों में निगरानी समितियों के द्वारा किए गए माइक्रो मैनेजमेंट एवं ट्रीटमेंट से कोरोना को नियंत्रित करने में कामयाबी मिली है। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी