सियोल (दक्षिण कोरिया)। दक्षिण कोरिया में कोविड-19 के बढ़ते मामलों के बीच गुरुवार को कोरोनावायरस से संक्रमित 35 छात्रों सहित लाखों छात्रों ने विश्वविद्यालय की प्रवेश परीक्षा दी। शिक्षा मंत्रालय ने बताया कि देश में 1,380 केंद्रों पर करीब 4,93,430 छात्रों ने परीक्षा दी।
इसमें कोरोनावायरस से संक्रमित 35 छात्र और क्वारंटाइन में रह रहे सैकड़ों छात्र शामिल हैं। यह वार्षिक परीक्षा नवंबर में होनी भी लेकिन वैश्विक महामारी के कारण इसे देरी से आयोजित किया गया। इस बीच दक्षिण कोरिया में गुरुवार को कोविड-19 के 540 नए मामले सामने आए। देश में बढ़ते मामलों के मद्देनजर सामाजिक दूरी बनाए रखने के नियमों को एक बार फिर कड़ा कर दिया गया है। (भाषा)